नव संवत्सर १९६०८५३१२१ वां वर्ष, संवत २०७७ व २५मार्च २०२० बुधवार, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा

आर्य कृष्ण 'निवाड़ी' अध्यक्ष राष्ट्रीय आर्य निर्मात्री सभा जनपद गाजियाबाद ने कहा कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा समस्त पृथ्वी का, समस्त विश्व का नववर्ष है। यह मात्र हिंदुओं का नववर्ष नहीं है। परमपिता परमात्मा ने आज ही के दिन इस पृथ्वी पर मनुष्य को पैदा किया था। इसीलिए यह हम सब मनुष्यों का, संसार भर के मनुष्यों का नववर्ष है। 
आज संपूर्ण विश्व जिस भयंकर महामारी का आघात झेल रहा है, इस महामारी को हम अपने इस आने वाले नव वर्ष में दूर भगाएंगे। हम इससे लड़कर इसको हराएंगे। यह हम सब का कर्तव्य है कि हम दृढ़ प्रतिज्ञ होकर इसका सामना करें। संयम रखें, धैर्य रखें, सरकारों का हम सहयोग करें। सरकारों के द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करें। हम स्व्यं सुरक्षित रहें, और अपने परिवार, समाज, राष्ट्र को हम सुरक्षित रक्खें। अनावश्यक रूप से हम बाहर ना निकले। अपने घर पर रहकर हम यज्ञ आदि करते रहें, ताकि यह हमारा वायुमंडल शुद्ध बना रहे, स्वच्छ बना रहे, और सभी के लिए हितकारी हो। इसी भावना के साथ, इसी आकांक्षा के साथ कि आने वाला यह नूतन वर्ष है