पटरी के किनारे शौच हेतु गई महिला का ट्रेन की चपेट में आने से मौत

कटरा कोतवाली क्षेत्र के सबरी फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। मंगलवार की देर रात्रि कटरा कोतवाली क्षेत्र के सबरी फाटक के पास घर से शौच करने के लिए गई महिला की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई। 
बताया जाता है कि मंगलवार की देर रात महिला गीता देवी पत्नी मनोज उम्र 21 वर्ष निवासी लालगंज घर से शौच के लिए निकली हुई थी। जहां देर रात्रि सबरी फाटक के पास ट्रेन की चपेट में महिला की मौत हो गई। मृतक महिला चन्द्रदीपा में अपनी बहन के घर रह रही थी। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।