एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज
वाराणसी। भक्ति नगर कालोनी निवासी एक व्यक्ति ने हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा पाने के बाद जमानत पर छुटे आरोपी ने मुकदमे की पैरवी करने पर जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पीड़ित ने एसएसपी को तहरीर दी। कैन्ट पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया।
भुनेश्वर नगर कालोनी अर्दली बाजार निवासी सुनील सिंह के अनुसार उनके मां चौरा नगर कालोनी स्थित खाली पड़े प्लॉट में 17 अप्रैल 2014 को पड़ोसियों बसन्तु,सोनू,मोनू व राजाराम के द्वारा मित्र अरविंद की हत्या की गई थी। जिसमे वादी व उसका पुत्र गम्भीर रूप से घायल हुआ था। इस मामले में आरोपी बसन्तू सोनकर व अन्य को न्यायालय से आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई।
आरोप है कि जमानत पर छूटने के बाद एक फरवरी को कचहरी परिसर में मुकदमे की पैरवी करने से नाराज बसन्तु ने जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में कैन्ट पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर बसन्तू,पता अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।