जानिए सुप्रीम कोर्ट के उन पांच जजों के बारे में, जो अयोध्या मामले पर सुनाएंगे फैसला

अयोध्या में राम मंदिर और बाबरी मस्जिद विवाद पर सुनवाई खत्म हो चुकी है। सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की पीठ ने बरसों से चले आ रहे इस मामले की सुनवाई 40 दिनों में पूरी की है। इस मामले में गठित मध्यस्थता पैनल ने बुधवार को सुनवाई खत्म होने के बाद सीलबंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट सौंपी है। अब पूरे देश को कोर्ट के फैसले का इंतजार है। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की पीठ सुनाएगी।

कौन हैं वो पांच जज, जिन्होंने इस मामले की सुनवाई पूरी की, जो इस मामले पर ऐतिहासिक फैसला सुनाएंगे? आगे की स्लाइड्स में पढ़ें उनकी पूरी प्रोफाइल।